रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अगस्त 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड में वर्ष 2019-2020 में बीपीएल परिवारों द्वारा आरटीपीएस काउन्टर पर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया गया था। जिसे विभागीय अधिकारी द्वारा जाँच के बाद उसे रद्द कर दिया गया। जिसको लेकर जिला प्रशासन के पास कई शिकायत में पहुँचने के बाद जिलाधिकारी ने रद्द सभी आवेदन को जाँच करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर सभी आवेदनों की भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए बीएओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, मनरेगा जेई अशोक कुमार को लेकर के उन का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।
