रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : सासाराम। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एक अहम बैठक की गई। बैठक के दौरान पखवाड़े से संबंधित होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए डीडीसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में जीविका, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग एवं जिला कल्याण विभाग द्वारा भी पूरा सहयोग किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए डीडीसी ने कहा कि पखवाड़ा अंतर्गत दिए गए लक्ष्य की पूर्ति अवश्य होनी चाहिए। परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाले सभी आवश्यक उपाय जैसे निरोध, कापर टी आदि पर विशेष जोर देते हुए पखवाड़े में एनएसवी एवं मिनीलैप के लक्ष्य को भी पूरा किया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित केयर इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में कायाकल्प एवं लक्ष्य के प्राप्ति में आने वाली कठिनाइयों से भी अवगत कराया गया तथा उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कायाकल्प कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्थानों ने राज्य में अपना अलग स्थान बनाया है।

मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक, अस्पताल प्रबंधक डॉ मधुकर, जीविका प्रतिनिधि, केयर इंडिया प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network