रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की आपबीती को सुनी गई । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार के दौरान चार पुराने एवं दो नए मामले यानी कुल मिलाकर 6 भूमि से संबंधित मामले आए । लेकिन विपक्षी के नहीं आने के कारण अगले शनिवार के लिए सभी लोगों को नोटिस भेजा गया । वही काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की बातें सुनी गई । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जनता दरबार में कुल 8 मामले आए । जिसमें 6 मामले को डिस्पोजल कर दिया गया । बाकी अन्य दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । वही नासरीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर भूमि से संबंधित तीन मामले को सुनते हुए डिस्पोजल किया गया । तो वही सूर्यपुरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में कुल 3 मामले आए । जिसमें एक मामले को निष्पादित किया गया और बाकी अन्य दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network