रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : सासाराम : मुख्यमंत्री द्वारा पटना में आयोजित जनता दरवार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जिले से पांच लोग पहुंचे हुए है. इसकी जानकारी उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले से पांच लोग अपनी अपनी समस्या, आवेदन सुनवाई के लिए जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे हुए है. उन्होंने बताया कि उक्त पांच लोगों में चेनारी प्रखंड के राकेश कुमार गौतम, नीरज तिवारी, कोचस के शुभम कुमार, दिनारा के राम प्रमोद सिंह,अनुदीप राज पहुंचे हुए है. उक्त आवेदकों का परिवाद ग्रामीण कार्य,पंचायत कार्यालय, सहकारिता, बिजली विभाग से संबंधित है. जनता दरबार में पहुंचने के लिए उक्त लोगों को सारी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी थी.
