आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 दिसंबर 2021 : सासाराम। शहर स्थित सदाकत मेंशन हाल में जिला जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को अल्पसंख्यक दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता असलम अंसारी एवं संचालन शहाबउद्दीन शाहवदर्दी ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ० अशोक कुमार सिंह एवं जद (यू) जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जानों की आहूती दी तथा जो देश के लिए आजिवन समर्पित रहे उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। डाँ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिन अपसंख्यक समुदाय के लोगों ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है उसे भुलाया नहीं जा सकता। यह लोग हमारे देश की धरोहर है। असलम अंसारी ने कहा की अपने पूर्खोों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है। हम मौलाना अबुल कलाम आजाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, बाबा भीम राव अम्बेडकर, ज्ञानी जैल सिंह, वीर अब्दुल हमिद और हरिज बेगम का नाम हम कभी नहीं भूल सकते। मौके पर कमरूदीन फारूकी, आरीफ खॉ, सलाम बेग, सिकजय सिंह, राजेश सोनकर, प्रवेज आलम, कौसर जिलानी, शौकत अली, पप्पु सोनी, जूनैद अंसारी, शमिम एकबाल, जहूर अंसारी, जमालउद्दीन सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।


