रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के डांगरा टोला गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी किए जाने के मामले को लेकर युवती के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस सिलसिले में पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए इस काण्ड के मुख्य आरोपी मालखान चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस इस घटना को काफी गम्भीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई कर छेड़खानी कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
