रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2021 : दिल्ली : बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने रोहतास जिले के अकबरपुर से कैमूर जिले के अधौरा तक पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए सड़क निर्माण के लिए सदन में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि रोहतास के अकबरपुर एवं कैमूर जिले के अधौरा तक आवागमन के लिए कोई रोड नहीं है. यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस पिछड़े हुए एवं सुदूर क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए सड़क निर्माण कार्य अत्यंत आवश्यक है. अकबरपुर से अधौरा सड़क निर्माण की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है परंतु वन्य प्राणी आश्रय अस्थली के प्रतिबंधों के कारण निर्माण कार्य बाधित है. जिसके कारण क्षेत्र के पिछड़े गरीब एवं आदिवासी लोग विकास की रोशनी से वंचित है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पथ के निर्माण हेतु सदन के माध्यम से संबंधित मंत्रालय को आदेश निर्गत किया जाए. जिससे रोहतास एवं कैमूर के पिछड़े एवं सुदूर इलाके के साथ-साथ अन्य लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके है।
