रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अप्रैल 2021 : सासाराम। शिवसागर प्रखंड अंतर्गत खुरमाबाद गांव से चेनारी पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर 21 गायों को बरामद किया है। पशु तस्करी की मिली सूचना पर छापेमारी करने गई टीम के गांव पहुंचते हीं लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर कई पशु तस्कर भाग निकले। इस संबंध में चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि खुरमाबाद गांव में पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान 21 गायों को बरामद कर सासाराम गौशाला में भेज दिया गया है। हालांकि बरामद गायों पर किसी ने भी मालिकाना हक नहीं जताया जिससे किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई। छापेमारी के दौरान शिवसागर अंचलाधिकारी, चेनारी अंचलाधिकारी, शिवसागर थानाध्यक्ष, बड्डी थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।


