रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । एसडीओ डेहरी व एसडीपीओ डेहरी के संयुक्त नेतृत्व में देहरी थाना क्षेत्र के सुवरा मोड पर अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर 9 अवैध बालू लदे ट्रकों को जप्त किया गया है।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध बालू खनन की खबरें मिल रही थी ।इसी संदर्भ में की गई छापामारी के दौरान 9 ट्रकों को जप्त कर देहरी मुफस्सिल थाना की अभिरक्षा में रखा गया है। छापामारी में देहरी अंचलाधिकारी डेहरी व डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि इसकी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
