रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में इंटरमीडिएट के परीक्षा केन्द्र के कारण डिग्री महाविद्यालय के संचालन में हो रही परेशानी के समाधान के लिए महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मनीष ने कहा कि अभी इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है फिर इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी ऐसे हालात में डिग्री महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ जाएगा । इसलिए डिग्री महाविद्यालय के कार्यभार को स्थानीय रिशु राज होटल के हॉल में व्यवस्थित किया जाएगा । जब तक महाविद्यालय में परीक्षा का संचालन हो रहा होगा तबतक सारा कार्य रिशुराज होटल के हॉल में संपन्न होगा ।परीक्षा समाप्त होने के उपरांत महाविद्यालय के सभी कार्य महाविद्यालय परिसर से हीं संपादित होगी । डॉ मनीष के इस विचार को सुनने के बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो० वीर बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी सोच वाला कोई भी व्यक्ति हमने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान आज तक नहीं देखा है । आज यही कारण है कि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का एक आदर्श महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुका है । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ० रंजन की जमकर तारीफ की और उनमें अपनी आस्था जताई । बैठक में प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो अखिलेश सिंह, प्रो बलवंत सिंह, प्रो मनमोहन तिवारी ,प्रो ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो ब्रज किशोर सिंह, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो अनिल यादव ,प्रो दिनेश कुमार, प्रो अनिल कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी ,मंटू कुमार चौधरी, अजय कुमार मिश्रा ,संजय साह ,श्याम बिहारी, आलोक राम आदि उपस्थित थे ।
