रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जून 2021 : छपरा : छपरा जिले के पानापुर थाना अंतर्गत फकुली तुर्की गांव के समीप गंडक नहर के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी रघुनाथ राय का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात वह गंडक नहर से होकर घर लौट रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह नहर मार्ग से नीचे गड्ढे में फेंका गया. इस दौरान उसके चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, लेकिन देर रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. वही बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है.
