बिजली तार के चपेट में आने से बाल बाल बचे लोग | दफ्तर की चक्कर लगाते बीत गये कई वर्ष विभाग ने नही हटाया तार |
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसियां कला गांव के वार्ड संख्या 1 में स्थित एक घर के छत के उपर से 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित हाईटेंशन तार गुजरने से परिवार के लोग दहशत में है । जिस तार के चपेट में आने से कितनी बार परिवार के लोग मरने से बाल बाल बचे है । जिस कारण उस परिवार के सभी लोग मौत की दहशत भरी जिंदगी जीने पर विवश नजर आ रहें है । इस घटना रहित समस्या को लेकर घोसियां कला के वार्ड संख्या 01 के बिजली उपभोक्ता निवासी संतोष कुमार सिंह आज कई वर्षो से बिक्रमगंज के स्थानीय बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार हटावाने के लिए दफ्तर का चक्कर लगा रहे है । जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों से परिवार की सुरक्षा को छत की ऊपर से गुजरी तार हटाने के लिए निरंतर आग्रह कर रहे है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक उसे नजर अंदाज किया जा रहा है । जिसको लेकर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार उनकी घर के छत से लगभग 4 फिट की ऊंचाई से बीचो बीच गुजरी है । जिसकी चपेट में आने से कितनी बार मासूम बच्चे भी बाल बाल बचें है । जिसकी दहशत से आज परिवार के लोग छत पर जाना तक बंद कर दिया है । दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि यदि आये दिन प्रवाहित रहित बिजली तार की चपेट में आने से उनके परिवार की किसी सदस्य की मौत होती है । तो उस घटना के जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी होंगे । दूसरी तरफ इस संबंध में बिक्रमगंज विधुत सहायक अभियंता संतन कुमार कौशल ने बताया कि घोसियां कला गांव क्षेत्र में घर के ऊपर से गुजरी हुई 11 हजार हाईटेंशन बिजली तार की जांच कर उसके लिए सुव्यवस्थित जगह देखने उपरांत वहां से तार हटाने की व्यवस्था की जायेगी ।
