रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । छठ व्रत की तैयारी को लेकर श्री कृष्ण सेवा समिति की बैठक रविवार को की देर शाम सोन तट छठ घाट पर हुई। जिसकी अध्यक्षता कमलेश चौधरी ने किया। जिसमें छठ व्रतियों के लिए सोन तट पर घाट निर्माण कार्य करने एवं लाइटों से सजाने का निर्णय लिया गया। पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष औद्योगिक क्षेत्र घाट का निर्माण कमेटी के द्वारा किया जाता है तथा लाइटों से सजाने और पंडाल निर्माण का कार्य भी कमेटी के लोग करते हैं। जिस छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना करना नहीं पडे और सुगमता पूर्वक व्रती सोन नदी में छठ पर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सकें। कार्यकर्ता ने बताया कि दूरदराज के लोग भी इसी घाट पर छठ करने आते हैं जहां लाखों की भीड़ होती है। परंतु प्रशासन के द्वारा सहयोग नहीं दिया जाता है। सोन नदी में वर्तमान समय में पानी अधिक है। छठ पर्व पहले प्रशासन नदी में पानी कम कराये। इंद्रपुरी सोनबरसा नदी के बीच वाले गेट को प्रशासन खुलवा जिससे किनारों पर पानी कमरे और नदी के पानी का बहाव बीचो बीच हो। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नदी में पानी आता है और कटाव होता है। कटाव को भरने के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है परंतु नगर परिषद प्रत्येक वर्ष कम मात्रा में मिट्टी उपलब्ध कराता है। नगर परिषद इस वर्ष मिट्टी अधिक उपलब्ध कराये जिससे कटाव को भरकर रास्ता बनाया जा सके। बैठक मे उपाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, सचिव मिथिलेश चौधरी, अंजित चौधरी, पंकज, अमरदीप, टुनटुन चौधरी, शंकर आकाश चौधरी रमेशी चौधरी अखिलेश चौधरी रौशन कुमार प्रमोद रजक प्रमोद चौधरी कृष्ण कुमार महेंद्र चौधरी राकेश सिंह विक्की चन्द्रवंशी राजन चौधरी घुरा चौधरी कंचन सिंह मिट्ठू चौधरी राजन यादव सहीत अन्य लोग शामिल थे।
