स्थापना दिवस को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर हुई चर्चा, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2021 : सासाराम। जिले के स्थापना दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। स्थापना दिवस को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि इस वर्ष उक्त दिवस चार दिवसीय छठ महापर्व के काफी समीप है। जिसके कारण पर्व के अनुरूप हीं स्थापना दिवस को अनूठे एवं विशेष अंदाज़ में मनाया जाएगा। छठ घाटों पर जिला प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस से संबंधित बैनर लगाए जाएंगे तथा जिले के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता हुआ एक स्टाल भी होगा। इस दौरान उन्होंने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता एवं फजलगंज स्टेडियम में छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। डीएम ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रातः 8 बजे से प्रभात फेरी अर्थात सद्भावना मार्च निकाली जाएगी। जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर रोहतास जिले के अतीत व वर्तमान की उपलब्धियों एवं भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करता हुआ एक कॉफी टेबल बुक का संयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। जिसके संयोजन एवं प्रकाशन का दायित्व उप विकास आयुक्त संभालेंगे। बैठक के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों से स्थापना दिवस को आकर्षक बनाने हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। जिसको लेकर आगामी शनिवार को पुनः एक बैठक आयोजित होगी। बतातें चले कि रोहतास जिले की स्थापना 10 नवंबर 1972 को हुई थी। तभी से प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को जिला स्थापना दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डेहरी एसडीओ समीर सौरभ, बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका रानी, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कल्याण आदि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network