आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 दिसंबर 2021 : सासाराम। जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ ने सोमवार को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एकदिवसीय धरने का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिल शेर बेग ने किया। धरने को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज आदि सभी नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्रों में ऑटो स्टैंड, ऑटो स्टोपेज निर्माण की पुरानी मांग तथा स्थानीय दबंगों एवं माफियाओं को ठेका देकर मनमाना टैक्स वसूली जैसी समस्याओं का कानून व न्याय सम्मत हल चाहते हैं। वहीं संघ नगर क्षेत्र में ऑटो स्टैंड निर्माण के साथ-साथ ऑटो चालकों के सुरक्षा की गारंटी भी चाहती है अन्यथा संघ को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। संघ के सचिव संजय शर्मा ने कहा की हमारी सभी मांगे पुरानी एवं जायज है। उक्त मांगो को पूरा करने का आस्वासन कई बार दिया गया लेकिन प्रशासन ने अपने वादे को कभी भी पूरा नहीं किया। धरना प्रदर्शन के दौरान डेहरी नगर के सचिव सर्वेश पासवान, राजेंद्र यादव, संतोष चौबे, संतोष चंद्रवंशी, भगेलु पासवान, अनिल बिंद, श्री भगवान सिंह, उपेंद्र शर्मा, सुमन पंडित, महेंद्र यादव, मकसूद खान, अनिल चंद्रवंशी, अजय यादव, पुष्कर, अलाउ अंसारी आदि मौजूद रहे।
