रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जून 2021 : नोखा। धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के धर्मपुरा गाँव में महाबीर साह के निर्माणाधीन मकान से मोटर-पाइप चुरा कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। चोर अरंग टोला के राधेश्याम और पप्पू चौधरी ने अपना गुनाह कबूल कर मांफी मांगी। उठक बैठक कर सामान लौटाया।जिसके बाद लोगों ने माफी के बाद छोड़ा।महाबीर साह ने बताया कि कुछ दिन पहले शिवमंदिर एवं कई घरों में मोटर चोरी से लोग आजिज आ चुके थे।चोरों ने दुबारा चोरी नहीं करने की कसम खायी तब उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।
