रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : तिलौथू बाजार स्थित धनंजय सोनी नामक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सोमवार की रात्रि में शट्टर को छतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसी क्रम में सुनार पट्टी के अन्य ज्वेलर्स की दुकानों में भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। चोरों ने जहां धनंजय के बगल में अजय गुप्ता की दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया वहीं गहना घर, चंदन ज्वेलर्स एवं अनिका ज्वेलर्स के बाहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संदर्भ में धनंजय सोनी ने बताया कि उनके दुकान से लगभग तीन लाख की संपत्ति चोरी करने में चोर सफल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।
