रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिलौथू थाना क्षेत्र में छापामारी कर चोरी के मोबाइल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुर के रामराज सिंह के घर से मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने गुप्त सूचना के आधार पर तिलौथू थाना क्षेत्र में छापामारी कर मुकेश तिलौथू को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर तीन अन्य अभियुक्तों को 25 मोबाइल, एक पैनासोनिक वीडियो कैमरा एवं अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
