रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के खुटहां निवासी चंदन कुमार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 36/21 के आलोक में सुसंगत धारा 457/381 भादवी तहत मामला दर्ज था । जिसको स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर कोविड-19 जांच के उपरांत जेल भेज दिया ।
