रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : दरिहट पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को चोरी के बाइक साथ चोर को दबोचा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के धमनी गोला बाजार के निवासी को आयरकोठा बाजार से बिना न0 बाइक पैशन प्रो0 के साथ दबोचा गया है, बाइक चोर को शनिवार को जेल भेज दिया गया, बाइक को पता डीटीओ आफिस से किया जा रहा है कि किसका बाइक है।
