रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2021 : नोखा। आरा सासाराम पथ पर बरॉव स्टैंड के समीप बाइक चुराकर भाग रहे दो बाइक चोरों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बरॉव बस स्टैंड के श्रवण कुमार अपनी बाइक दुकान पर खड़ा किए थे तभी नोखा थाना क्षेत्र के घोसियाँ निवासी धीरज पासवान, संदीप पासवान को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया पूछताछ के दौरान उसने भभुआ क्षेत्र के खनेटी गाँव तथा बघैला से शादी समारोह के दौरान बाइक चुरा ली थी जिसको भी उसके घर से बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद इस बाइक चोरी गिरोह ने कई और लोगों के होने की सम्भावना हैं। पुलिस मोबाइल लोकेशन की सघन जाँच कर रही हैं। बताते चलें कि हाल के दो महिनों के अंदर दर्जनों बाइक चोर चकमा देकर उड़ा चुके हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अपराध करने वाले कानून के नजर से कभी नहीं बच सकते।
