रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : चोरी के मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ चोर को डेहरी पुलिस ने शनिवार की देर शाम को थाना चौक के पास से गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष चन्दशेखर गुप्ता ने बताया कि विगत दो दिन पूर्व नील कोठी निवासी हरे कृष्ण का मोटरसाइकिल थाना चौक के समीप से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। इस संबंध में नील कोठी निवासी हरे कृष्ण ने डेहरी नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। मोटरसाइकिल नंबर बीआर वन ए डी 6706 , मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ चोर को गिरफ्तार किया गया है, राजपुर निवासी आनंद प्रकाश नामक मोटरसाइकिल चोर डेहरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
