मौके पर पहुंचे एडीएम तथा अन्य जनप्रतिनिधि

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : संझौली(रोहतास)। भारी बारिश के बाद बने जलजमाव की समस्या के बीच उत्पन्न तनाव की भनक लगते ही एडीएम सहित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का दल प्रखंड के घिन्हु ब्रह्म स्थित चेक डैम के पास पहुंच स्थिति का जायजा लिया । विदित हो कि संझौली प्रखंड के घिन्हू ब्रह्म के पास राजवाहा में बने चेक डैम के पास अचानक भारी पानी के जलजमाव होने से चांदी ग्राम के विभिन्न हिस्सों तक पानी फैल गया है तथा ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। उक्त गांव के लोगों का मांग है कि उस चेक डैम को हटाया जाए ताकि जलजमाव के इस भयंकर समस्या से निजात मिल सके । इधर संझौली प्रखंड की उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय ने जिला पदाधिकारी को संदेश भेजकर पूरी स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है तथा जलजमाव की समस्या को दूर करने के साथ ही एक सामंजस्य स्थापित कराने की मांग भी की है।

गुरुवार को मौके पर पहुंचे एडीएम रामू रंजन सिंह, बीडीओ कुमुद रंजन, अंचल अधिकारी विनय पांडा, संझौली प्रखंड की उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय, मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्ष से बात कर सकारात्मक हल निकालने का प्रयास किया। इधर रौनी ग्राम के लोगों का मानना है कि गत कई वर्षों पूर्व से इस चेक डैम का निर्माण सिंचाई कार्य के लिए किया गया था जिससे खेतों की सिंचाई का कार्य किया जाता है। अधिकारियों द्वारा इस समय समस्या को सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रेषित करने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहां मौजूद उप प्रमुख डा मधु उपाध्याय तथा मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह सहित अन्य समाजसेवियों के द्वारा आपसी सहमति के तहत इस समस्या के समाधान का प्रयास भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network