पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीएम को छोड़कर आठ कैबिनेट और दो स्वतंत्र प्रभार सहित आठ राज्यमंत्री बने

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसम्बर 2022 : गुजरात : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 16 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें आठ मंत्री कैबिनेट रैंक के हैं।

गुजरात में नई सरकार के शपथग्रहण के बाद भूपेंद्र पटेल कर कैबिनेट में विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय और आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखा है। कनुभाई देसाई को वित्त मंत्रालय, राघवजी पटेल को कृषि मंत्रालय दिया गया है। हर्ष सांघवी को (एमओएस) गृह मंत्रालय और खेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

आइए विस्तार में जानते हैं कि किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है…

मंत्रीविभाग

भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्रीसामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं योजना, आवास एवं पुलिस आवास, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी विकास एवं शहरी आवास, पंचायत, सड़क एवं भवन और कैपिटल प्लानिग, खनन एवं खनिज, तीर्थ विकास, नर्मदा एवं कल्पसर पोर्ट, सूचन एवं प्रसारण, नार्कोटिक्स एवं आबकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सभी नीतिगत मामलों के साथ वो सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हैं।

2. कनुभाई मोहनलाल देसाईवित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल

3. ऋषिकेश पटेलस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मेडिकल शिक्षा, ऊच्च एवं तकनीकि शिक्षा, विधि, न्याय, विधायी और संसदीय मामले

4. राघवजीभाई पटेलकृषि, पशुपालन, पशु प्रजनन, मत्स्य, ग्रामीण आवास एवं ग्रामीण विकास

5. बलवंत सिंह राजपूतउद्योग, लघु-सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी एवं ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन, श्रम एवं रोजगार

6. कुंवरजी भाई बावलियाजल संसाधन एवं जल आपूर्ति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण

7. मुलुभाई बेरापर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन

8. डॉ. कुबेरभाई डिंडोरजनजाति विकास, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा

9. भानुबेन बाबरियासामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल कल्याण

राज्य मंत्री

10. हर्ष सांघवीखेल एवं युवा, स्वयंसेवी संस्था समन्वय, अप्रवासी गुजरात विभाग, परिवहन, होमगार्ड एवं ग्रामीण गार्ड, नागरिक सुरक्षा, जेल, सीमा सुरक्षा (सभी स्वतंत्र प्रभार)

11. जगदीश विश्वकर्मासहकारिता, मिठाई उद्योग, प्रकाशन एवं लेखन सामाग्री, प्रोटोकॉल (सभी स्वतंत्र प्रभार), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, कुटीर उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन( राज्य मंत्री)

12. परषोत्तम सोलंकीमत्स्य एवं पशुपालन

13. बच्चूभाई खाबड़पंचायत एवं कृषि

14. मुकेश पटेलवन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति

15. प्रफुल पानसेरियासंसदीय मामले, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा, उच्च शिक्षा

16. भीखूसिंहजी परमारखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाजिक न्याय एवं शासन

17. कुंवरजी हलपतिजनजाति विकास, श्रम एवं रोजगार, ग्रामीण विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network