रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को पंचायत आम निर्वाचन के निमित्त कर्मीयों की प्रतिनियुक्ति हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पंचायात आम निर्वाचन के पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन को लेकर डीएम ने कार्मिक कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ कोषांग के कार्यों की समीक्षा की तथा चुनाव कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान चुनाव कर्मियों की निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्ति संबंधित तैयार कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा कर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। जिससे चुनाव कर्मियों के आवागमन, संचार सहित अन्य सुविधाओं के समक्ष किसी भी तरह की मुश्किलें पैदा न हो। मौके पर दावथ प्रेक्षक उपेंद्र प्रसाद, संझौली प्रेक्षक जैनेन्द्र कुमार, कार्मिक कोषांग के नोडल संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग अनु कुमारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके द्वारा प्राधिकृत सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे।
