रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : सासाराम : रोहतास जिला कोविड-19 के महामारी के द्वितीय लहर का मजबूती से सामना कर रहा है। रोहतास जिले का भौगोलिक क्षेत्र काफी विस्तृत है। सुदूर ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को आम जनों तक पहुँचाने हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा ‘चिकित्सक आपके द्वार‘ कार्यक्रम रोहतास जिले में शुरू किया गया। डॉक्टरों से लैस इस वाहन को जिलाधिकारी ने रवाना किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती आंचलिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सहज रूप में जनमानस को उपलब्ध कराया जाना है। इस निमित्त जिले के प्रत्येक अनुमंडल क्षेत्र हेतु एक-एक डेडिकेटेड चिकित्सीय वाहन उपलब्ध कराया गया है जिन पर सभी आवश्यक चिकित्सीय संसाधनों से युक्त चिकित्सा दल उपस्थित है। उक्त दल में एक चिकित्सक के साथ दो एएनएम तथा एक डेटा इन्ट्री ऑपरेटर प्रतिनियुक्त है।

वर्णित मेडिकल टीम द्वारा लोगों के पास पहुँचकर ना केवल उनका रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किया जायेगा बल्कि कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार संबंधित व्यक्तियों को प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, वैसे अन्य रोगी जो कोविड- को छोड़कर अन्य किसी भी बीमारी के उपचार को इच्छुक हों, उन्हें उन बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाएँ भी उनके द्वार पर ही उपलब्ध करायी जायेगी अर्थात् वर्णित चिकित्सा दल वस्तुतः चलन्त ओपीडी के रूप में कार्यरत रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों एवं आप सबों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल एवं सार्थक रहेगा।

मौके पर सिविल सर्जन रोहतास सुधीर कुमार , उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद , अप्पर समर्हता लाल बाबू सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित अनेको अधिकारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network