चालक को मोहनिया के समीप किया मुक्त
महोली गांव के समीप ग्रामीणों ने धान लादे ट्रैक्टर को किया जप्त एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के किया हवाले
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर (रोहतास)। थाना क्षेत्र के महुली गांव के समीप धान लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। थानाध्यक्षष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी संजय कुमार सिंह ट्रैक्टर पर धान लादकर कुदरा बीज निगम ले जा रहे थे। तभी कुदरा जीटी रोड स्थित मौर्या धर्म कांटा के पास मारुति कार पर सवार 5 सशस्त्र अपराधियों ने चालक को अगवा कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए ।इधर चालक को मोहनिया से 3 किलोमीटर पश्चिम पटनावा के पास उतारकर अपराधी भाग निकले। सूचना के आधार पर ग्रामीणों ने महुली गांव के समीप तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रैक्टर को देख रुकवाने का प्रयास किए। लेकिन वह भागने लगा तभी ग्रामीणों को शक हुआ तो चोर चोर कह कर पीछा करने लगे ।ट्रैक्टर छोड़कर अपरााधी चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर चाट में भी पलट गया । बताया जाता है कि ट्रैक्टर के आगे बाइक पर सवार दो अपराधी आगेेे आगे चल रहे थेे। ग्रामीणों को देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले। धान को अन्य ट्रैक्टर पर लादकर थाना लाया गया एवं चाट में पलटी ट्रैक्टर को निकालकर भी थाना लाया गया।ट्रैक्टर पर बैठे अपराधी थाना क्षेत्र के तिलकापुर गांव निवासी वकील यादव के पुत्र विकास यादव को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर पडरी निवासी रवि शंकर सिंह की बताई जाती हैै। जिसका नंबर बीआर 24 5391 है जो महिंद्रा ट्रैक्टर है। पुलिस पकड़ेेे गए अपराध सेे गहन पूछताछ कर रही है। दो अन्य्य अपराधियों के घर पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
