रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2021 : सासाराम। राज्य सरकार के विकास कार्यों में राशि के दुरुपयोग एवं कार्य में लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने सासाराम प्रखंड विकास पदाधिकारी को तीन पंचायत सेवकों एवं दिनारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पंचायत सचिव राम नारायण साह, तेज नारायण सिंह एवं कामाख्या नारायण सिंह तथा दिनारा प्रखंड के अकोड़ा पंचायत में पदस्थापित पंचायत सेवक मंतोष कुमार सिंह के खिलाफ विकास योजनाओं में कदाचार एवं घोर लापरवाही उजागर हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उक्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही एवं अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी व कर्मी जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता से ईमानदारी पूर्वक संपादित करें।


