रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2021 : सासाराम : शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. बेवजह घुमने वाले लोग व वाहनों पर फाईन भी किया जा रहा है. शनिवार को शहर के पोस्टऑफिस चौक, करगहर मोड़ व नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया .
इस संबंध में सदर एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के फैलाव से रोकने के लिए लगे लाकडाउन में भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. सुबह-शाम बाजार लोगों से पट जा रही है. इसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह चेकिग कर कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को सभी शहर में तीन जगहों पर पुलिस ने चेकिग अभियान चलाया. जिसमें तीस हजार रुपये जूर्माना वसूला गया. बिना मास्क के घूमने व लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान कर मास्क पहनने की नसीहत दी गयी.
मौके पर सासाराम प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति कुमारी नगर अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे

