नोखा। नोखा नगर पंचायत द्वारा शहर में चलंत एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है परंतु दोनों ही अनियमितता की भेंट चढ़ गई है लाखों रुपए की राशि खर्च कर नगर पंचायत में चलंत शौचालय खरीदा गया था परंतु एक भी चलंत शौचालय अपनी उपयोगिता पर खरा नहीं उतरा । नगर पंचायत जगह-जगह पर शहर में चलंत शौचालय लगाए थे जो सालों में ना पानी रहता था और ना हीं उसकी नियमित सफाई की जाती थी इसके कारण वह शोभा की वस्तु बनी हुई है।
