कहा, किसी के बहकावे व अफवाह में न आएं, कोविड- 19कि वैक्सीन जरूर लें
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : नोखा। कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। कोरोना से मुक्ति को लेकर गांवों में शिविर लगाकर सैंपल टेस्ट किया जा रहा है। गांवों में 45 उम्र के लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन दी जा रही है। संक्रमण से बचाव के लिए जांच व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में प्रखंड नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, बीडीओ रामजी पासवान, सीओ किशोर पासवान,सीडीपीओ आशा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ. अजय प्रताप,स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने सिसिरता, चनकी पंचायत के गांवों में जाकर लोगों को जांच व टीका लगवाने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सैंपल जांच व टीका के लिए पीएचसी या अन्य स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने की जरूरत नहीं है। अब आपलोगों के गांव में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आएगी और शिविर लगाएगी। बस आपको उस शिविर तक जाना है। वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आपका सैंपल टेस्ट करेंगे और टीका देंगे। कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लें। किसी के बहकावे व अफवाह में न आएं। यह टीका पूरी तरह आपका बचाव करेगा, जो सुरक्षित भी है।अफसरों यह भी कहा कि अगर किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके दरवाजे पर पहुंच कर आपका उपचार करेगी। इसलिए आपलोग कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सैंपल जांच कराएं और टीका जरूर लें। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। तब ही शत-प्रतिशत लोगों की जांच व टीका देने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।
