रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2021 : सासाराम। शहर के अठखमवां मोहल्ले में बुधवार की मध्यरात्रि में अपराधियों ने घर में सो रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अठखमवां निवासी राजगृही बिंद पिता स्वर्गीय संत बिंद अपने घर में सो रहे थे। तभी उनपर बुधवार रात तकरीबन 12 बजे अपराधियों ने खुली खिड़की का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी तथा मौके से फरार हो गए। जिससे मौके पर हीं राजगृही बिंद की मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनते ही घर एवं आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तथा घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की टीम ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा परिजनों के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
