रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : करगहर(रोहतास)। प्रखंड के सीवन गांव में शनिवार को ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ कमरों में गेहूं के बोरों से भर दिया । जिससे ग्राम पंचायत का कार्य बाधित हो गया है ।ग्रामीणों ने बताया कि विगत कयी वर्षों से उक्त पंचायत भवन को अतिक्रमित कर भूसा ,घास परिसर में ट्रैक्टर व ट्रेलर एवं अन्य कृषि उपकरण रखे जाते थे । मुखिया व सरपंच के हस्तक्षेप के बाद वर्ष 2019 में तत्कालीन बीडीओ ने पंचायत भवन को अतिक्रमण मुक्त कर मधुमति का आदेश दिया था । जिसके आलोक में मुखिया ने उक्त पंचायत भवन की मरम्मती का कार्य संपन्न कर ग्राम पंचायत में कार्यों का संचालन करने लगे ।
इस बीच गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ गेहूं के बोरों से भर दिया । जब इसका विरोध किया गया तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि सरकारी अनाज है । ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ गेहूं रखने की शिकायत बीडीओ से की है ।
बीडीओ सौरभ आलोक ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़ने के मामले में मुखिया को उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है ।
