रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के परसन टोला पर गौशाला में दबकर दो पशुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि में मुसलधार बारिश के बाद यह गौशाला गिर गया। गौशाला मिट्टी एव खपरैल का बना हुआ था। जो कि बुधवार की बारिश में ही रात्रि में गिर गया ।गुरुवार की सुबह में लोगों ने देखा तो मलबे को हटाया। मलबे में दबकर के दो मवेशी एक भैंस और एक गाय मौत हो गई थी। यह पशु परसन टोला गांव के बेचन चौधरी की बताई जा रही है।इसकी सूचना प्रखंड अधिकारियों को बेचन चौधरीं ने दी गई है।
