दिनारा : थाना क्षेत्र के विशीकला गांव में गुरुवार की रात्रि एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा उसके शव को पुआल में छिपा दिया गया।मृतक बीसी कला निवासी केदार पासवान का पुत्र जितेंद्र पासवान 30 वर्ष बताया जाता है। जिसे अपराधियों ने हत्या कर गांव के पश्चिम शिव मंदिर के पास पुआल में छुपा दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली मृतक के मुंह में मारी गई है। सुबह में घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बीसी कला में कैंप कर रही है।
