रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के भरथाडीह मोड़ के पास दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था । जिस मामले में थाना क्षेत्र के सर्वानंद डिहरी निवासी सोनू पासवान जख्मी हो गया था । जिसका इलाज सदर अस्पताल सासाराम में कराया जा रहा है । जिस मामले में जख्मी श्री पासवान के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर दिलीप राम और कन्हैया राम के विरुद्ध गोली कांड मामले में आरोपी बनाया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जख्मी सोनू पासवान के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
