अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के धनछुहां गांव में विगत 16 फरवरी 2021 को संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने ही सहोदर छोटे भाई को गोली मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया । जिस मामलें में जख्मी अजित सिंह द्वारा स्थानीय थाना में गोली कांड मामलें में अपने ही बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सहित मामलें में संलिप्त अन्य दो आरोपी विश्वामित्र कुमार सिंह उर्फ काजू सिंह एवं रितुराज सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है । जिस मामलें में संलिप्त स्थानीय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जख्मी अजीत सिंह के दिए गए बयान और लिखित प्राथमिकी के आधार पर मामलें में संलिप्त विश्वामित्र कुमार सिंह उर्फ काजू सिंह को गिरफ्तार किया गया है । इस मामलें में संलिप्त अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

