रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2021 : सासाराम : सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिज वा ही गांव में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसकी जानकारी देते हुए सासाराम मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोली लगने से राज गिरी सिंह 65 वर्ष विशाल कुमार 18 वर्ष अनमोल कुमार 17 वर्ष यदुवंश से 47 वर्ष सविता देवी 35 वर्ष घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही गोलीबारी की सत्यता पता चल पाएगी गोलीबारी को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है । घटना के बाद पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।
