
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाल निवासी राजबली महतो के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी । जिस मामले में घटित घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बुढ़वल निवासी लक्ष्मण कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उक्त मामले में ही थाना क्षेत्र के बुढ़वल निवासी राजा उर्फ लाला ने बिक्रमगंज व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया । इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दी ।
