रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के सिसिरत गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मामले के आरोपी तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके ऊपर नोखा थाने में गम्हरिया गोली कांड मामले में संलिप्तता होने का गंभीर आरोप है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों में चाइ मिश्रा, पवन मिश्रा, बबलू मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों से अलग अलग पूछताछ कर रही है जिसमें कई मामले का खुलासा होने की संभावना है थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।


