दिन दहाड़े हुई गोली बारी कि घटना लोगों में दहशत।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अगस्त 2021 : महाराजगंज । अनुमंडल शहर के रामप्रीत मोड़ के समीप गोलियों की तडतराहट से काप उठा हुआ यह कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के इलाके और दारौदा थाना क्षेत्र से जहां पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है और आराम फरार होने की सुचना मिली है। घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सुत्रों के अनुसार दुसरे कि भी मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गम्भीर बनी है। समाचार प्रेषण तक दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पूरा घटना महाराजगंज शहर के राजेन्द्र चौक के समीप की है, घटना के संबंध में बताया जाता है बेखौफ अपराधी दो बाइक सवारों को निशाना बनाते हुए अंधाधुन फायरिंग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने की कोशिश में हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें एक गोली एक कार चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को जा लगी, फिलहाल थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी है। जिन चार को गोली लगी हैं उनमें एक मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव निवासी इमामन अंसारी के पुत्र अशरफ अंसारी तथा दूसरा मृतक जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी चंद्रिका यादव बताया जा रहा है। अपराधियों ने घटना के अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में है अनुमंडल अस्पताल के नजदीक दो लोगों को भी गोली मारी जिसमें दोनों लोग घायल हो गए हैं एक घायल की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नीखती कला गांव निवासी स्व.रामजेश पटेल के पुत्र अशोक पटेल तथा दूसरा घायल महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार है। गोली कि पहली घटना जनता नर्सिंग होम के समीप हुई वहीं दुसरी घटना रामप्रीत मोड़ के समीप तथा तिसरी घटना दारौदा थाना क्षेत्र के रगडगंज मोड़ के समीप दो लोगों बाईक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार फरार हो गए समाचार प्रेषण तक पुलिस की गश्त तेज हो गई है। महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, दारौदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिह घटना स्थल पहुच साक्ष्य एकत्रित करने में जूटे है। मामले को सुनते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार घटना स्थल पहुच मामले की तहकीकात मे लगे हैं। फिलहाल दिन दहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
