रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मई 2021 : सासाराम : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनुषांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच रोहतास जिला इकाई की टीम के द्वारा कैमूर पहाड़ी के गोरिया गांव में राशन वितरण एवं बिस्किट वितरण का कार्य किया गया । राशन में चावल, दाल, आलू, तेल मसाला के साथ बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया गया । राशन और बिस्किट वितरण के पश्चात वहां के बड़े, बुजुर्ग एवं बच्चों में बहुत ही प्रसन्नता देखी गई और लोगों ने कहा कि बहुत दिनों के बाद कोई ऐसा है जो हमारे बीच में आया है हमारे दुख दर्द को समझने के लिए हमारे दुख दर्द को बांटने के लिए हमें जो राशन भोजन की परेशानी हो रही है उस राशन भोजन की परेशानी को दूर करने के लिए ।

हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुनील बालाजी एवं महामंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा की सेवा का कार्य अनवरत समय तक जारी रहेगा और हम वहां तक जाएंगे जहां तक दूसरे लेख सेवा कार्य के लिए नहीं जा रहे हैं चाहे वह पहाड़ पर ही क्यों ना हो । उसी के तहत हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राधेश्याम पांडे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख क्षितिज सिंह ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार परिवार पहले लॉक डाउन की तरह इस लॉकडाउन में भी लोगों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे और कभी किसी को कोई दिक्कत महसूस नहीं होने देंगे ।
इस राशन वितरण कार्य में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राधेश्याम पांडे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख क्षितिज सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील बालाजी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, मंत्री अजय सिंह, मीडिया प्रभारी विवेक विक्रम, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मुन्ना कुमार, धीरज कुमार, सुनील सोनी, सरदार जी एवं अन्य की उपस्थिति थी ।
