रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । शनिवार को देर शाम बिक्रमगंज प्रखंड के मानपुर पंचायत के ग्राम डुमरियां में नया गैस सिलेंडर लगाने के क्रम में गैस लीकेज होने के कारण दलित परिवार के घर में भीषण आग लग गई । यह घटना महादलित परिवार के ब्रजेश पासवान के घर शनिवार को देर शाम घटित हुई । देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया । ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया । सूचना मिलते ही जरलाही मठिया के लोजपा के वरीय नेता अनंत कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया । घटना स्थल से ही लोजपा नेता ने बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को दूरभाष के माध्यम से आग लगने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताई । तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से तत्काल प्रभावित भूमिहीन दलित परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की । इस घटना के संबंध में पीड़ित ब्रजेश पासवान ने बताया कि भीषण अगलगी में 2 क्विंटल चावल , 1 क्विंटल गेहूं , दो बक्सा , पंखा , दर्जनों साड़ी , कपड़ा , कंबल , रजाई , तोसक सहित ₹4000 नगद तथा 40 से 45 हजार रुपए का आभूषण जलकर खाक हो गया । इस घटना को लेकर पीड़ित दलित परिवार काफी सदमे में है । इस भीषण ठंड में कपड़ा , कंबल, रजाई जल जाने से पीड़ित दलित परिवार के बच्चे एवं महिलाएं खुले आकाश में रहने को मजबूर हो गए हैं । लोजपा नेता ने दूरभाष के माध्यम से वरीय अधिकारियों से इस घटना से संबंधित बातें कर सरकारी सहायता को लेकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की है । मौके पर लोजपा नेता अनंत कुमार गुप्ता , पीड़ित परिवार सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।
