रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | बिहार | Updated: 22 नवंबर 2025: बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए। सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग का रहा, जो अब तक हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहता था, लेकिन इस बार यह विभाग बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दिया गया है। इसी के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है और आरजेडी ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने विभागों के बंटवारे के बाद कहा कि बीजेपी ने पहले ही राजनीतिक चक्रव्यूह तैयार कर लिया था और अब वही सफल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सरकार नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि बीजेपी के इशारे पर चलेगी।

“नीतीश सिर्फ चेहरा, खेल बीजेपी खेलेगी” – RJD

आरजेडी ने कहा कि गृह विभाग का स्थानांतरण बड़ा संकेत है। एजाज अहमद ने बयान दिया: “हम पहले से कह रहे थे कि नीतीश कुमार इस बार सिर्फ चेहरा रहेंगे, और असली सत्ता बीजेपी चलाएगी। जिस तरह से सम्राट चौधरी को गृह विभाग दिया गया है, यह साफ बताता है कि बिहार की राजनीति अब बीजेपी की दिशा में चलेगी।”

उन्होंने दावा किया कि 20 वर्षों तक गृह विभाग संभालने के बाद नीतीश कुमार से यह विभाग छीन लेना यह प्रमाण है कि अब सत्ता और निर्णय प्रक्रिया पर पूर्ण नियंत्रण बीजेपी का हो चुका है।

 “सरकार अब बीजेपी की नीतियों पर चलेगी” – RJD

आरजेडी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब अपनी राजनीतिक विचारधारा के अनुसार ही प्रशासन और फैसलों को लागू कराएगी। एजाज अहमद ने कहा: “नीतीश कुमार और उनकी राजनीति अब पूरी तरह बीजेपी के इर्द-गिर्द है। विभाग वितरण से यह साफ दिख रहा है कि सरकार बीजेपी की नीतियों और विचारों पर चलेगी।”

कितने मंत्रियों को विभाग मिला?

एनडीए सरकार में:

• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कुल 27 मंत्रियों ने शपथ ली

• इनमें शामिल थे:

✔ बीजेपी – 14

✔ जेडीयू – 8 (नीतीश को छोड़कर)

✔ एलजेपी – 2

✔ हम – 1

✔ आरएलएम – 1

इस समय कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं। आगे कैबिनेट विस्तार के बाद कुछ विभागों का पुनर्वितरण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network