रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : बिक्रमगंज( रोहतास )। शनिवार को राजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त थाना क्षेत्र के राजपुर से ही गृह भेदन मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि राजपुर निवासी बिहारी प्रसाद के घर विगत 2 सप्ताह पूर्व चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में पीड़ित बिहारी प्रसाद के द्वारा उक्त गांव के ही रहने वाले दीपू शर्मा के विरुद्ध स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया था । थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पुलिस के द्वारा अनुसंधान करते हुए सत्यता की जानकारी के आधार पर स्थानीय थाना में दर्ज कांड संख्या 84/21 तहत गिरफ्तार कर कोविड -19 का जांच करा कर गृह भेदन मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया ।
