रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड स्थित आदर्श कालोनी मोहल्ले में शनिवार की रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त गृहस्वामी के पुत्र को गोली मारकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में घायल 29 वर्षीय सुमित कुमार गृहस्वामी प्रेम कुमार गुप्ता का पुत्र बताया जाता है जिनका पूरा परिवार बीती रात एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुस गये तथा जब देर रात सुमित घर लौटा तो चोरों ने उसपर गोली चला दी व मौके से फरार हो गए। घायल सुमित के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है तथा घायल सुमित कुमार के बांह में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
