रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा थाना क्षेत्र के भलुआहि गांव से एक व्यक्ति की लापता होने का आवेदन दिया गया है। भलुआहि गांव से आठ जनवरी से घर से निकले व्यक्ति वापस घर नही पहुचने पर आवेदन थाने में दिया गया है । गुमसुदगी का आवेदन संतोष कुमार शर्मा ने थाना में देते हुए कहा है कि मेरे पिताजी बीरेंद्र शर्मा आठ जनवरी से घर से गायब है । बहुत खोज बिन के बाद भी नही मिले तो थाना में आवेदन दी जा रही है ।
