रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : गांधीनगर। गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके राज्यपाल देवव्रत ने शपथ दिलायी। इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पांच राज्यों के सीएम भी उपस्थित थे। अगले वर्ष अवश्यंभावी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने सीएम विजय रूपाणी से शनिवार को इस्तीफा करवाकर पाटीदार समाज के नेता भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में चुनाव में दांव लगाने की रणनीति तय की है। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा के बाद विजय रूपाणी पांच वर्ष सीएम रहे।परंतु पिछले चुनाव में सत्ता बचाने के भाजपा को नाको चने चबाने पड़े थे।
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात गृह प्रदेश है। भाजपा गुजरात में अपना राजनीतिक किला मजबूत बनाये रखने की रणनीति और 17 % पाटीदार की आबादी के मद्देनजर ही पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को सीएम की कुर्सी पर बैठाया है उन्होंने अकेले शपथ ली है। बुधवार को अन्य मंत्रियों की शपथ हो सकती है। शपथग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसाबराज बोम्मई,गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और असम के सीएम हेमंत बिस्वास शामिल थे। पहले से तय कार्यक्रम केअनुसार दोपहर दो बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम हुआ।
