रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 सितम्बर 2021 : अहमदाबाद । भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे। सोमवार को वह पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से बीजेपी के विधायक हैं। नए सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही शनिवार से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है।बीजेपी आलाकमान ने एक बार फिर चौंकाते हुए गुमनाम चेहरे को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है। रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद 55 वर्षीय भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी गई। भूपेंद्र पटेल उसी सीट से एमएलए हैं जिससे पहले कभी पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल हुआ करती थीं। भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस्तीफा देने वाले पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। विधायक दल की बैठक के बाद केद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया। प्रदेश की कुल आबादी में करीब 14 फीसदी पाटीदार हैं। वहीं वोटर्स में उनकी संख्या करीब 21 फीसदी है। प्रदेश में इस समाज से अच्छे-खासे विधायक हैं।भूपेंद्र पटेल को नया सीएम बनाए जाने की रणनीति को राजनीतिक विशेषज्ञ बीजेपी के बड़े कदम के तौर पर देख रहे हैं। उनके मुताबिक पाटीदारों को रिझाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।
