गुंडापंजी आरोपियों से रूबरू हुए एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष
पहली बार बिक्रमगंज थानें आयोजित हुई गुंडा परेड
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 2 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज (रोहतास) । रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को स्थापित बिक्रमगंज थानें का कई वर्ष उपरांत पहली बार अपराधी गुंडा परेड आयोजित की गई । जहां पूर्व के अपराध मामलें में गुंडापंजी में नामांकित अपराधियों की भीड़ उमड़ी थी । ज्ञात हो कि अपराधी गुंडा परेड से पूर्व बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत व शहर अंतर्गत विभिन्न अपराध मामलों में पूर्व के गुंडापंजी में नामांकित लगभग 75 अपराधियों को थानें से लिखित पत्र भेजा गया था । जिसकी गुंडा परेड आयोजित कार्यक्रम की निर्धारित 1 सितंबर को 2 बजे दोपहर में रखी गई थी । जिस परेड में शुक्रवार को लगभग 60 पूर्व के नामांकित आरोपियों ने पुलिस के डर से बिक्रमगंज थाना परिसर में सुबह से अपनी उपस्थित दर्ज करा रखी थी । जिस मौके पर बिक्रमगंज अनुमंडलीय एसडीपीओ शशि भुषण सिंह और थानाध्यक्ष देवराज राय संयुक्त रूप से उपस्थित सभी आरोपियों से पूर्व कांड मामलों में रूबरू होते हुए उन्हें सपरिवार जीवन यापन क्राइम ,अवैध शराब बिक्री , चोरी, लूट , शराब पीना सहित अन्य अपराध से जुड़ी कार्य को छोड़ सभ्य तरीके से जिंदगी जीने का सख्त दिशा निर्देश दिया । जिसको लेकर उपस्थित अपराधियों ने अपराध कार्य नही करने का संकल्प भी लिया । जबकि दूसरी तरफ एसडीपीओ शशि भुषण ने जिला एसपी आशीष भारती के दिये गए सराहनीय पहल के दिशा निर्देश का पालन करते हुए बताया कि इस तरह के जिला के विभिन्न थानों में गुंडा परेड से पूरे रोहतास में अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी । इस मौके पर एसआई सावित्री कुमारी, एएसआई संतोष कुमार , उमाशंकर झा, हरेराम सिंह साहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
